घाटमपुर: झींगुर पहलवान ने सोनू पहलवान को पल भर में किया चित, बिधनू में आयोजित हुआ प्रदेश स्तरीय दंगल
बिधनू के पिपरगवां गांव में शनिवार दोपहर 3:00 बजे हुए प्रदेश स्तरीय दंगल में देशभर के नामी पहलवानों ने दांवपेच का बेहतरीन प्रदर्शन किया। दंगल में बिधनू बांबीपुरवा के झींगुर पहलवान ने अपने से दोगुने प्रतिद्वंदी कल्याणपुर के सोनू पहलवान को बिजली सी फुर्ती दिखाकर पलक झपकते ही चित कर दिया। विधायक अमिताभ बाजपेई ने दंगल का शुभारंभ किया।