मोहम्मदगंज: मोहम्मदगंज में गौरहा बांध तालाब में डूबने से 3 लोगों की मौत, गांव में मचा कोहराम
मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के गौरहा बांध तालाब में मंगलवार को एक महिला सहित दो किशोरियों के शव बरामद किए गए। जानकारी के अनुसार तीनों दो दिन पूर्व खुखड़ी चुनने के लिए घर से निकली थीं, जिसके बाद से लापता थीं।शव की पहचान बटुउआ गांव निवासी स्वर्गीय सुदेशी रजवार की पत्नी शांति कुंवर (52), उनकी सात वर्षीय पुत्री काजल कुमारी और 14 वर्षीय एक अन्य किशोरी अंजली कुमारी