कटिहार: कोलासी में ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ा, देशी कट्टा बरामद
कोलासी थाना पुलिस ने ग्रामीणों की सतर्कता और सहयोग से दो अपराधियों को हथियार सहित गिरफ्तार किया। उक्त बातों की जानकारी सोमवार की शाम 5 बजे पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सिमरिया मदरसा चौक पर दो युवक अवैध हथियार के साथ संदिग्ध रूप से घूम रहे हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची।