भोपालगढ़: गढ़सुरिया निवासी बाइक सवार की ट्रक की टक्कर से हुई दर्दनाक मौत
बोरुंदा से गढ़सुरिया जा रहे बाइक सवार की तेज गति से आ रही ट्रक की टक्कर से मृत्यु हो गई।थानाधिकारी सुरजनराम विश्नोई के अनुसार संपतराम जीनगर पुत्र पेमाराम निवासी राजपूतों का मोहल्ला बोरूंदा ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका पुत्र किशोर अपने खेत पर कृषि कार्य करने हेतु उसकी मोटरसाइकिल पर बोरुंदा से गढ़सुरिया कि सड़क की ओर जा रहा था।मंगलवार दोपहर 2बजे मिलई जानकारी