चित्तौड़गढ़: कांग्रेस ने बजरी माफिया के आतंक के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, हत्या पर जताई चिंता
बजरी माफिया के आतंक को लेकर मंगलवार दोपहर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। पूर्व विधायक सुरेंद्रसिंह जाड़ावत के नेतृत्व में कानून व्यवस्था एवं बजरी माफिया के आंतक को लेकर पार्टी प्रतिनिधि मंडल ने करीब 3 बजे जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी से मुलाकात की और बजरी माफिया पर तत्काल प्रभाव से शिकंजा कसने की जरुरत बताई।