पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार ने जिला ग्रामीण विकास शाखा , जिला विकास, जिला योजना व जल छाजन कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने फाइल प्रबंधन, समयबद्ध कार्य निष्पादन व स्वच्छता पर जोर देते हुए कर्मियों को रविवार 5 बजे तक निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि अबुआ आवास व मनरेगा के क्रियान्वयन में पाकुड़ जिला राज्य स्तर पर नंबर वन बना हुआ है ।