चौका थाना क्षेत्र के बानसा में मंगलवार दोपहर 2 बजे पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणयात के निर्देश पर चौका थाना पुलिस एवं एसएसबी मतकमडीह के द्वारा डायन बिसाही,डायल 112,सड़क सुरक्षा एवं अफीम की अवैध खेती एवं विक्रय निषेध संबंधित विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान चौका थाना प्रभारी सोनू कुमार एवं एसएसबी मतकमडीह कैंप के द्वारा स्थानीय ग्रामिणों को अफीम।