गया टाउन सीडी ब्लॉक: भाजपा का चलो जीते हैं सेवा रथ पहुंचा आजाद पार्क, सहकारिता मंत्री और MSME राज्य मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
भाजपा का चलो जीते है सेवा रथ गया का आजाद पार्क पहुंचा है।बुधवार की दोपहर 3 बजे सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार और MSME राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे के हरि झंडी दिखाकर रवाना किया है।सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि यह सेवा रथ बिहार के प्रत्येक नागरिक तक सेवा,समर्पण और संगठन का संदेश पहुंचाएंगे।