चाचौड़ा: चाचौड़ा थाना पुलिस ने सागर गांव में तेजाजी मंदिर के पास जुआ खेल रहे छह लोगों को पकड़ा, ₹3550 ज़ब्त
Chachaura, Guna | Oct 16, 2025 चाचौड़ा थाना पुलिस ने जुआ खेल रहे छह लोगों को पकड़ा है। 16 अक्टूबर को थाना प्रभारी ने बताया, 15, 16 अक्टूबर 2025 की रात में सूचना पर सागर गांव की पठार पर तेजाजी मंदिर के पास जुआ खेल रहे छह लोगों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। मौके से 3550 रुपए नगदी और ताश की गड्डी जप्त की है। मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई।