श्रीनगर: भारी बारिश के कारण श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन अनाउंसमेंट कर लोगों को कर रहा सतर्क
चमोली और रुद्रप्रयाग जनपदों में हो रही भारी बारिश के कारण श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है। कलियासौड़ से करीब एक किलोमीटर आगे मिनी गोवा बीच पर नदी का पानी बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुंच गया, जिससे सड़क जलमग्न हो गयी है। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस ने इस मार्ग पर यातायात रोक दिया है।