सारठ: आराजोरी, सधरिया, अलुवारा व कैराबांक में 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम आयोजित, विधायक भी शामिल
Sarath, Deoghar | Nov 26, 2025 आराजोरी, सधरिया, अलुवारा व कैराबांक में मंगलवार सुबह 11 बजे से शाम 5 तक चले आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में कुल 1482 आवेदन जमा हुए। MLA चुन्ना सिंह ने कहा- अंतिम व्यक्ति तक योजना पहुंचे, इसलिए हेमंत सरकार हर वर्ष अधिकारी को जनता के घर तक भेज रही है। वहीं BDO सीके सिंह ने बताया कि ADC व DPO समेत अन्य द्वारा सरकारी परिसंपत्तियों का वितरण किया।