शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। जहाँ फरियादी भरत पुत्र पूरन रजक ने रविवार शाम करीब 5 बजे सुरवाया थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। फरियादी के अनुसार आज लगभग 11 बजे वह अपने ट्रैक्टर से गंगौरा की ओर जा रहा था। जैसे ही वह वालारी माता मंदिर के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे आयशर ट्रक क्रमांक UP ET 0819 के चालक ने तेज ।