बंजरिया: दुधौरा नदी का घोरमड़वा में टूटा बांध, विभाग ने नहीं की मरम्मत, लगातार बारिश से ग्रामीणों की बढ़ी चिंता
दुधौरा नदी का बांध घोरमड़वा में प्रमोद राय के खेत के पास टूटे बांध की मरम्मत विभाग द्वारा नही की गई,लगातार हो रही बारिश से ग्रामीणों की चिंता बढ़ी।ग्रामीणों ने कहा कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में आई बाढ़ के दौरान बांध टूटी,लेकिन इसकी मरम्मत नही हुई लगातार हो रही बारिश नदी के जलस्तर में वृद्धि की संभावना। एक बार फिर बाढ़ का खतरा सताने लगा है।टीम 10 बजे निरीक्षण की।