खूंटी: खूंटी के लोयोला कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन, 23 लोगों ने किया रक्तदान
Khunti, Khunti | Jul 28, 2025 खूंटी के लोयला इंटर कॉलेज में सोमवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कालेज के प्रधानाध्यापक फादर विमल मिंज सहित अन्य 23 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। ताकि थैलीसीमिया, सीकल सेल और जरूरतमंद लोगों के लिए रक्त एकत्रित हो सके।