हनुमानगढ़: टाउन में यातायात पुलिस ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर 60 वाहन चालकों को बांटे हेलमेट, चालकों को किया जागरूक
हनुमानगढ़ टाउन में यातायात पुलिस की ओर से सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वी जयंती पर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत ट्रैफिक थाना परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर जरूरतमंद दोपहिया वाहन चालकों को निशुल्क हेलमेटों का वितरण किया गया। इस दौरान सड़क सुरक्षा के महत्व पर वाहन चालकों को विस्तृत जानकारी देकर यातायात नियमों की पालना करने की अपील की गई।