पटियाली: थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के ग्राम जदही के निकट रोडवेज बस और कार में जोरदार भिड़ंत, हादसे में कार चालक घायल
थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र जदही के निकट रोडवेज बस और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई, हादसे में कार चालक दयाशंकर पुत्र गंगाराम निवासी उसहैत जनपद बदायूं गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे उच्च चिकित्सालय के लिए रैफर किया गया। इस भीषड़ भिड़ंत में बस और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही रोडवेज बस की सभी सवारियां सुरक्षित रहीं।