बिहार: वेना थाना क्षेत्र के सिरनावां गांव के पास ट्रैक्टर से बाइक सवार टकराया, एक युवक जख्मी
Bihar, Nalanda | Nov 11, 2025 वेना थानां क्षेत्र के सिरनावां गांव के पास मंगलवार की शाम 4:30 बजे बाइक ट्रैक्टर के डाला से टकरा गया जिससे बाइक पर सवार एक युवक जख्मी हो गया। जख्मी थरथरी थानां क्षेत्र के बस्ता गांव निवासी अनिल पासवान का 23 वर्षय पुत्र पंकज कुमार है। जख्मी को इलाज के लिए मॉडल अस्पताल लाया गया। परिवार के लोगों ने बताया की बाइक पर चार लोग सवार था और ट्रैक्टर के डाला से टकरा गय