नवाबगंज: किसानों का करोड़ों रुपया बकाया, नवाबगंज चीनी मिल की नीलामी होगी
बकाया भुगतान न अदा करने वाली नवाबगंज चीनी मिल के नीलाम करने की तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है। नवाबगंज चीनी मिल पर किसानों का काफी बकाया बाकी है। नवाबगंज चीनी मिल ने पिछले पेराई सीजन का किसानों को एक रुपया तक चुकता नहीं किया है।