अतरी थाना क्षेत्र के सारसु गांव में शुक्रवार की देर रात करीब 12 बजे एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अज्ञात बदमाशों ने सुभाष कुशवाह का अपहरण कर लिया और उनकी पत्नी को बांधकर पिटाई की। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़िता से पूछताछ की। बदमाशों की पहचान और अपहृत सुभाष कुशवाह की तलाश के लिए पुलिस द्वारा संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।