दुर्ग: दुर्ग के चर्चित गुटखा कारोबारी गुरमुख जुमनानी को राज्य जीएसटी की टीम ने रायपुर से किया गिरफ्तार
Durg, Durg | Sep 24, 2025 दुर्ग के चर्चित गुटखा कारोबारी गुरमुख जुमनानी को राज्य जीएसटी की टीम ने रायपुर से गिरफ्तार किया है। जुमनानी पर करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी का आरोप है। वह गनियारी गांव स्थित गुटखा फैक्ट्री का मालिक है। टीम ने उसकी फैक्ट्री पर छापा मारा था, लेकिन उस समय जुमनानी मौके से फरार हो गया था। करीब एक महीने की तलाश के बाद जीएसटी की टीम ने उसे रायपुर से दबोच लिया।