कांडी: हरिहरपुर में मुख्यमंत्री पशुधन योजना को लेकर आम सभा का आयोजन किया गया
Kandi, Garhwa | Oct 6, 2025 हरिहरपुर पंचायत भवन में सोमवार को अपराह्न करीब एक बजे मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत एक आम सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत सेवक साहीद अंसारी ने की। सभा में पंचायत के लाभुकों के बीच गाय, सुअर, बकरी समेत अन्य पशुधन से संबंधित योजनाओं का चयन और अनुमोदन किया गया. इस दौरान लाभुकों को योजना के लाभ और नियमों की विस्तृत जानकारी दी गयी।