अटेर: भिण्ड: आकोड़ा सिंहुडा रोड पर 4 अज्ञात आरोपियों ने 47 वर्षीय अधेड़ से की लूट, मामला दर्ज
Ater, Bhind | Oct 17, 2025 भिण्ड के आकोड़ा सिंहुडा रोड पर चार अज्ञात आरोपी बदमाशों ने नरेंद्र प्रसाद दोहरी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दे डाला जिसमें आरोपी बदमाशों ने एक मोटरसाइकिल ₹5000 एवं एक सैमसंग कंपनी का कीपैड फोन लूट ले गए जिस बात की शिकायत नरेंद्र प्रसाद डर ने उमरी थाना पुलिस के पास आज दोपहर 12:00 जाकर दर्ज कराई पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी है