खंडवा नगर: केसरिया गरबा में हुई फाइनल रिहर्सल, गरबा के लिए बनेंगे अलग-अलग सर्कल
भंडारी पब्लिक स्कूल ग्राउंड में रविवार को केसरिया गरबा महोत्सव की फाइनल रिहर्सल हुई, जिसमें दस से अधिक गरबा क्लास के एक हजार सदस्य शामिल हुए। आयोजन चौबीस सितम्बर से एक अक्टूबर तक चलेगा। महिला-पुरुष के लिए अलग सर्कल होंगे और प्रवेश केवल फैमिली पास से ही मिलेगा। यह जानकारी रविवार दोपहर 1 बजे के लगभग मिली है।