तहसील क्षेत्र के गंगेश्वरी ब्लॉक की ग्राम पंचायत गंगाचोली मिलक का मेंन मार्ग लगभग एक वर्ष से जल भराव एवं गंदगी की समस्या से जूझ रहा है, जबकि यह मार्ग पड़ोसी गांव सतैडा, मटैना एवं चक्की मंडियां सहित आधा दर्जन गांव को जोड़ने का काम करता है। मुख्य मार्ग पर जल भराव एवं गंदगी की समस्या के चलते ग्रामीणों को गंदे पानी में होकर गुजरने को मजबूर होना पड़ रहा है।