लोहरदगा: साले की पत्नी से शादी करने पहुंचा कुंवारा बताकर, सदर थाना क्षेत्र का निवासी तीन बच्चों का बाप निकला आरोपी
पीड़ित ने आरोप लगाया गया है कि सदर थाना क्षेत्र के ओएना पतराटोली निवासी सईद अंसारी, जो कि पीड़ित कुदुस अंसारी की सगी बहन का पति है, अपने ही साले की पत्नी के साथ विवाह करने के लिए आवेदन दाखिल किया है। हैरानी की बात यह है कि विवाह आवेदन में दोनों ने खुद को अविवाहित बताया है, जबकि सईद अंसारी पहले से विवाहित है और तीन बच्चों का पिता है।