तिजारा: तिजारा के भर्तृहरि धाम सूरजमुखी पर उमड़ा आस्था का सैलाब, हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र कुंड में किया स्नान
Tijara, Alwar | Nov 5, 2025 तिजारा के महाराजा श्री भर्तृहरि धाम सूरजमुखी में बुधवार सुबह 11:00 बजे आयोजित गंगा मेले में श्रद्धालुओं ने पवित्र कुंड में स्नान करके पुण्यकमाया।सुबह 4 बजे से श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचने लगे थे धार्मिक उत्सव भंडारे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस जाप्ता लगाया गया था। इस दौरान करीब 5000 श्रद्धालुओं गंगा स्नान किया और प्रसाद लिया।