महरौनी: ग्राम अजान में पिछले 15 दिनों से बिजली का ट्रांसफार्मर खराब, बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठप, सुधार की मांग
ग्राम अजान में लगा हुआ बिजली का ट्रांसफार्मर बीते लगभग 15 दिनों से खराब होने के कारण गांव की बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूर्ण रूप से ठप पड़ी हुई है। उक्त मामले में ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने बिजली व्यवस्था में सुधार हेतु संबंधित जिम्मेदारों को कई बार अवगत कराया है। परंतु कोई उचित कार्यवाही न होने के चलते गांव के लोग बिजली को लेकर परेशान हैं।