आमला: आमला के रैदास वार्ड में पाइप लाइन बिछाने के दौरान गड्ढे में फंसी पिकअप गाड़ी, बड़ा हादसा टला
Amla, Betul | Sep 21, 2025 आमला तहसील के रैदास वार्ड में 21 सितंबर को 2 बजे करीब एक पिकअप गाड़ी गड्डे में फंस गई थी। जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया था। करीब 3 घंटे तक पिकअप गाड़ी फंसी रही है। दूसरी गाड़ी बुलाकर फंसी हुई गाड़ी कों गड्डे से बाहर निकाला गया है।वार्ड के लोगों ने बताया की कई बार नगरपालिका अधिकारी कों पाईप लाइन बिछाने कों लेकर आवेदन देकर मरम्मत मांग की थी कोई निराकरण नहीं हुआ