कोटर: चित्रकूट में दीपावली मेला संपन्न, सफाई और सैनिटेशन का कार्य जारी
Kotar, Satna | Oct 24, 2025 सतना जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चित्रकूट में 18 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक आयोजित हुए पांच दिवसीय दीपावली मेले का समापन हो गया है। मेले के समापन के बाद भी कामतानाथ मंदिर, परिक्रमा पथ, मां मंदाकिनी नदी घाट एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई का कार्य निरंतर जारी है।साथ ही चित्रकूट के वार्ड नंबर 3 बायपास मार्ग, जगन्नाथ राजमार्ग, हनुमान धारा, सती अनसूया।