उमरेठ: आबकारी विभाग ने दबक, पाथरपूंजी, घाना पिंडरई में दी दबिश, ₹सवा लाख का लाहन नष्ट, 14 लीटर शराब जब्त
उमरेठ क्षेत्र में शराब बनाने की अवैध भट्टियों और शराब के अवैध कारोबार पर आबकारी विभाग ने दबिश दी। अवैध रूप से संग्रह की गई शराब को जब्त किया गया। महुआ लाहन को नष्ट कर शराब भट्टियों को नष्ट किया गया। सवा लाख रुपयों का लाहन नष्ट कर 14 लीटर शराब जब्त की गई। सोमवार को 6 बजे मामले की जानकारी आबकारी उपनिरीक्षक ने दी।