*ऊसराहार में रैन बसेरा शुरू: एसडीएम ने गरीबों को बांटे कंबल, साथ ही अलाव की व्यवस्था की* आपको बताते चले कल दिन गुरुवार शाम करीब 4 बजे कड़ाके की सर्दी को देखते हुए ऊसराहार में रात में ठहरने की सुविधा के लिए रैन बसेरा का शुभारंभ किया गया है। उपजिलाधिकारी ताखा श्वेता मिश्रा ने कालिका माता मंदिर परिसर में बने इस रैन बसेरा का उद्घाटन किया।