कर्वी: म0 प्र0से जानकी कुंड आंखों का इलाज करवाने आ रही महिला सड़क के ब्रेकर से गिरकर घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
म0 प्र0 के चल्ला विधानसभा जिला छतरपुर म0 प्र0 से जानकी कुंड अपने पुत्र पुरुषोत्तम प्रजापति के साथ गुरुवार सुबह10:30 में आ रही महिला,बड़ी बाई प्रजापति पत्नी राजा राम प्रजापति अचानक कोलहुवा यू पी में सड़क पर बने ब्रेकर अनियंत्रित हो गिरकर बुरी तरह घायल हो गई, जिसे जिला अस्पताल सोने पुर में भर्ती करवाया गया है ,घायल के परिजनों के अनुसार चेहरे व सर में चोटे है।