अरथूना: नवागांव में अवैध शराब परिवहन को लेकर अरथूना थाना पुलिस ने की कार्रवाई
अरथूना थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवागांव गांव में अवैध शराब परिवहन के मामले में अरथुना थाना पुलिस ने कार्रवाई की है सोमवार दोपहर 2:00 बजे मेरी जानकारी के अनुसार अरथुना थाना पुलिस ने ककुडा पिता गेबा निवासी करेटा के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जाच शुरू कर दी हे।