सागर नगर: अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने और कानून व्यवस्था बिगड़ने के विरोध में भीम आर्मी का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
जिले में अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने, अपराधों में वृद्धि और पुलिस के पक्षपातपूर्ण रवैये के खिलाफ भीम आर्मी, अहिरवार महासभा व अन्य संगठनों ने शुक्रवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता दोपहर 1 बजे खेल परिसर मैदान में एकत्रित हुए और वहां से नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर विरोध दर्ज कराया।