आगर: आगर की माधव गोशाला में पड़वा पर्व पर हुआ गो पूजन एवं पारंपरिक छेड़ा खिलाने का आयोजन
आगर दीपावली के पश्चात गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर आज बुधवार दोपहर 12 बजे माधव गोशाला आगर में धार्मिक उल्लास और परंपरा के साथ गो पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधि-विधानपूर्वक गो माता का पूजन-अर्चन किया गया। पूजन के पश्चात परंपरा के अनुसार गायों को छेड़ा खिलाया गया, जिसे देखने के लिए श्रद्धालु और गोप्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।