ग्वालियर गिर्द: महिला वकील से रिश्तेदार अधिवक्ता ने की मारपीट, बहन के तलाक केस को लेकर हुआ विवाद
परिवार न्यायालय में अपनी बहन के तलाक संबंधी मामले की पैरवी करने गई महिला वकील नंदिनी लुढेले के साथ बहन के अधिवक्ता जेठ मनोज धंतौलिया ने मारपीट कर दी। दरअसल नंदिनी की बहन वर्षा का अपने पति से तलाक का केस चल रहा है.इसमें न्यायालय के आदेश पर 2 लाख की सीसीडी मनोज धंतोलिया ने आश्वस्त किया था कि वह सोमवार दोपहर में यह राशि जमा कर देंगे या वे महिला को नकद देगे