हायाघाट: हायाघाट प्रखंड क्षेत्र की करेह नदी में जलस्तर बढ़ने से लोगों को होने लगी चिंता
दरभंगा जिला के हायाघाट प्रखंड क्षेत्र में जितने भी नदियां हैं बागमती करेह और अधवारा में लगातार जलस्तर की वृद्धि होता देख स्थानीय लोगों ने चिंता व्यक्त की है उन्होंने कहा कि यदि लगातार जलस्तर में वृद्धि होती रही तो लोगों कोआवागमन गांव एवं माल मवेसी के चारा का काफी परेशानी उत्पन्न हो सकती है