सीतामऊ: सीतामऊ में एसडीएम शिवानी गर्ग ने दिव्यांग मतदाता को विधिवत रूप से इलेक्ट्रोल फॉर्म भरवाया
सीतामऊ एसडीएम ने बताया कि दिव्यांग मतदाता श्री मंगीलाल को इलेक्ट्रोल फॉर्म (EF) भरने में कठिनाई हो रही थी। उनकी स्थिति को देखते हुए उनके आवश्यक दस्तावेज एकत्रित किए गए तथा पड़ोसी गाँव से आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी कराते हुए उनका गणना/इलेक्ट्रोल फॉर्म विधिवत रूप से भरवा दिया गया,