अतर्रा: अतर्रा थाना क्षेत्र में उधार लिए पैसे न चुकाने पर चेक बाउंस के मामले में पीड़ित को विरोधी ने दी धमकी, केस दर्ज
Atarra, Banda | Nov 24, 2024 अतर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत उधार लिए रुपए को वापस न करने पर गारंटी के तौर पर दिए गए चेक बाउंस होने पर पैरवी करने गए पीड़ित व्यक्ति को आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी। अतर्रा थाने में मुकदमा पुलिस ने किया दर्ज।