मलारनाडूंगर: डूंगरी बांध के विरोध में गांवों में एक घंटे का ब्लैकआउट, सरकार से बांध योजना निरस्त करने की मांग
डूंगरी बांध विरोध में गांवों में एक घंटे का ब्लैकआउट, सरकार से बांध योजना निरस्त करने की मांग की ।डूंगरी बांध विरोध आंदोलन संघर्ष समिति की अपील पर आज प्रभावित क्षेत्र के सभी गांवों में ग्राम संघर्ष समितियों द्वारा रात 8 से 9 बजे तक दीपक बुझाकर पूर्ण ब्लैकआउट किया गया।ग्रामवासियों ने इस दौरान सरकार के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराते हुए राज्य सरकार से डुगरी