परसवाड़ा: चरेगांव के बाजार चौक में सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति ने अष्टमी पर की महाआरती, सैकड़ों श्रद्धालु शामिल
नवरात्रि पर्व पर मंगलवार को अष्टमी पर शाम करीब 6 बजे महा आरती का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ो श्रद्धालु शामिल हुए। गौरतलब है कि कन्याओ ने अपने अपने घरो से पूजन थाल के साथ माता रानी कें पण्डाल मे पहुंची, बालिकाओ की भक्ति एवं जयकारों के साथ महा आरती कर नवरात्री यादगार बन गई।