सोनकच्छ: सोनकच्छ में दुर्गा विसर्जन के दौरान नप की लापरवाही, छोटे बच्चे बिना सुरक्षा के कुंड में उतारे गए, लोगों में नाराज़गी
सोनकच्छ में विसर्जन के समय नगर परिषद की लापरवाही नजर आई। प्रतिमा विसर्जन स्थल पर शुक्रवार शाम 5 बजे तक न तो क्रेन मौजूद थी और न ही कोई कर्मचारी। इसके चलते वार्ड क्रमांक 1 के कुछ बच्चों को स्वयं ही दस फीट ऊंची प्रतिमा को कुंड में उतारना पड़ा, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रही। कालीसिंध मार्ग समिति ने भी इस लापरवाही के विरोध में नारेबाजी की।