भारत मुक्ति मोर्चा और उससे जुड़े बहुजन संगठनों ने गुरुवार को देशभर में एक साथ राष्ट्रव्यापी आंदोलन की शुरुआत की। संगठन ने 725 जिलों में जिलाधिकारियों के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। आंदोलन का केंद्र ओडिशा के कटक में 26 से 30 दिसंबर 2025 तक प्रस्तावित बामसेफ–भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन की अनुमति रद्द किए जाने का मामला है।