पतरघट: पस्तपार पुलिस ने 12 लीटर देसी शराब के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा
पस्तपार पुलिस ने मधेपुरा किशुनगंज एनएच 106 पर सखुआ मोड़ के समीप संध्या गस्ती के दौरान एक बाइक सवार तस्कर को 12 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया। प्रभारी थाना अध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर संध्या गस्ती के दौरान सअनि विकास कुमार सिंह पुलिस बल के सहयोग से सखुआ मोड़ पर अरार की से आ रही बाइक पुलिस को देखते भागने का प्रयास क