माकड़ोन: ग्राम भोल्डिया: पानी में डूबने से आशीष और धर्मेंद्र के परिवारों को ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
Makdon, Ujjain | Oct 10, 2025 शुक्रवार शाम 6:00 बजे उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया आज तराना पहुंचे और पानी में डूबने से अकास्मिक दु:खद निधन हो जाने पर तराना के ग्राम भोल्डिया निवासी आशीष एवं धर्मेंद्र के परिवारों को ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि का स्वीकृति पत्र प्रदान किया।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विशाल पांडेय एवं सभी कार्यकर्तागण और ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे।