फतेहपुर: थरियांव के औरेई में छाए में छिपकली गिरने से मां और 2 बेटियों की बिगड़ी हालत, अस्पताल में भर्ती
औरेई निवासी राम प्रताप की पत्नी सुनीता देवी (45 वर्ष) सुबह चाय बना रही थीं। चाय में छिपकली गिरने पर उनकी नजर नहीं पड़ी और उन्होंने वही चाय खुद पीने के साथ अपनी 18 वर्षीय पुत्री अनामिका व 11 वर्षीय पुत्री फलक को भी पिला दी। कुछ देर बाद तीनों की हालत बिगड़ने लगी।परिजनों ने बची हुई चाय में छिपकली पड़ी देख तत्काल एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची सरकारी 108