परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत आज क्षेत्र के अनेक विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया। प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को यातायात नियमों, सुरक्षित वाहन संचालन तथा दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई।