सतना: सिविल लाइन पुलिस का हाका अभियान, शराबखोरी कर रहे शराबियों को दी समझाइश
सतना की सिविल लाइन थाना पुलिस ने थानाक्षेत्र के इलाको में हाका अभियान चलाया । हांका अभियान के तहत पुलिस बल मंगलवार की रात 10 बजे सिविल लाइन चौराहा पहुंचा और शराब खोरी कर रहे शराबियों को डांट फटकार कर भगा दिया । सिविल लाइन चौराहे के अलावा कई ईलाको में पुलिस ने हाका अभियान चलाया । जिससे शराबियों अपराधियों और असामाजिक तत्वों में भय का माहौल हो गया ।