रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर में कक्षा 6 के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन रविवार सुबह 9:00 बजे से किया गया। यह परीक्षा एक साथ आसनसोल छपरा देवघर इंफाल कोलकाता,रांची एवं सिलीगुड़ी स्थित निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई कुल 3646 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 3268 परीक्षार्थी परीक्षा में मौजूद हुए।परिणाम लगभग 31 दिसंबर के भीतर घोषित किए जाने की संभावना है।