नीमच नगर: नीमच के भादवामाता में घट स्थापना के साथ मेले की शुरुआत, विधायक, कलेक्टर, एसपी ने चढ़ाई धर्म ध्वजा
मालवा की वैष्णो देवी कही जाने वाली महामाया भादवामाता मंदिर में आश्विन नवरात्रि मेला सोमवार शुभ मुहूर्त में घट स्थापना के साथ प्रारंभ हुआ। सबसे पहले मंदिर के पुजारियों ने परंपरानुसार ज्वारे बोकर ज्योत प्रज्वलित की और आरती उतारी। इसके बाद मंदिर के शिखर पर विधायक दिलीपसिंह परिहार, कलेक्टर हिमांशु चंद्रा व एसपी अंकित जायसवाल सहित अन्य ने धर्म ध्वजा चढ़ाई है।